महिला से मारपीट का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार डिजिटल डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलोडीह गादी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान आरोपी द्वारा महिला के साथ मारपीट की गई। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पचम्बा थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और मुख्य आरोपी जमीरुद्दीन उर्फ शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून-व्यवस्था भंग करने वालों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे आरोपी कोई भी हो।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव जरूर उत्पन्न हुआ, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आगे मामले में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें