विधायक जयराम महतो ने कराटे चैंपियन काजल कुमारी को प्रतियोगिता के लिए खरीदी किट, आर्थिक सहयोग का वादा निभाया
डुमरी । डुमरी विधानसभा क्षेत्र की कराटे चैंपियन काजल कुमारी को विधायक जयराम महतो ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कराटे किट खरीदने में आर्थिक सहयोग किया है। काजल योगीडीह निवासी हैं और राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगी हैं, लेकिन उच्च स्तरीय किट न होने के कारण वह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही थीं। … Read more