राजधानी मान्या टावर फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा, छह गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


संथाल हूल एक्सप्रेस | सेंट्रल डेस्क, रांची

रांची । राजधानी के पंडरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिस्का मोड़ तेल मिल गली के पास स्थित राजधानी मान्या टावर के समीप हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। यह प्रेस वार्ता वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०-01) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनांक 17 जनवरी 2026, रात करीब 09:00 बजे, पंडरा ओपी क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान और छापामारी अभियान शुरू किया। जांच में सामने आया कि घटना की जड़ सुकरहुटू, मनातु, कांके रिंग रोड स्थित तीन एकड़ जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद है।

जमीन विवाद से फायरिंग तक का पूरा घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार, उसी दिन दोपहर करीब 01:00 बजे, उक्त जमीन को लेकर आकाश सिंह और विकास सिंह गुट का दूसरे गुट के संजय पाण्डेय, रवि यादव और आशु साव उर्फ बबलू साव से विवाद और मारपीट हुई थी। इसके बाद शाम के समय दोनों पक्षों ने विवादित जमीन और पैसों के लेन-देन को लेकर बातचीत के लिए मिलने का फैसला किया। इसी क्रम में दोनों गुट राजधानी मान्या टावर, पिस्का मोड़ तेल मिल गली के पास आमने-सामने आए। बातचीत के दौरान जमीन और धन के मुद्दे पर बहस बढ़ गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान फायरिंग हुई, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मौके से सात खोखे, छह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखे बरामद किए। त्वरित छापामारी के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

बरामदगी की सूची

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बरामद सामानों की सूची भी साझा की, जिसमें शामिल हैं—

  1. एक देशी कट्टा (लोडेड) एवं एक जिंदा गोली
  2. एक स्कॉर्पियो वाहन
  3. फायरिंग में प्रयुक्त सात खाली खोखे
  4. तीन पिलेट
  5. आठ मोबाइल फोन

कांड दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

इस संबंध में सुखदेवनगर थाना (पंडरा ओपी) में कांड दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर कड़ी की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि घटना में शामिल सभी आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें