संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह 2026 के बारहवां दिन नुक्कड़ नाटक-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देवीपुर हाट, एम्स एवं रजपुरा झुमराबाद के भीर-भार वाले स्थान में सड़क सुरक्षा आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को सड़क दुर्घटना के कारण जैसे हेलमेट का उपयोग न करना, सीट बेल्ट न बांधना, नशा पान कर वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना इत्यादि के बारे में कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन कर आम लोगों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति सतर्क किया गया। साथ ही लोगों को बताया कि दुर्घटना कब होगी ये किसी को पता नहीं रहता है, यदि आप वाहन सावधानी पूर्वक चलाएंगे एवं सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम वासी नाटक के माध्यम से जागरूक हुए एवं परिवहन विभाग की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को अच्छा पहल बताया गया।








