Search
Close this search box.

दुलमीडांगा में सखी मंडल के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर जिला टीम का दौरा

हिरणपुर | संवाददाता | संथाल हूल एक्सप्रेस ग्रामीण विकास विभाग पलाश (जेएसएलपीएस) की जिला वित्तीय समावेशन टीम ने मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड के दुलमीडांगा महिला आजीविका ग्राम संगठन का दौरा किया। टीम का उद्देश्य सखी मंडल की दीदियों को बैंकिंग, बीमा, ऋण एवं अन्य वित्तीय सेवाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक

दुलमीडांगा में सखी मंडल के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर जिला टीम का दौरा

हिरणपुर | संवाददाता | संथाल हूल एक्सप्रेस ग्रामीण विकास विभाग पलाश (जेएसएलपीएस) की जिला वित्तीय समावेशन टीम ने मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड के दुलमीडांगा महिला आजीविका ग्राम संगठन का दौरा किया। टीम का उद्देश्य सखी मंडल की दीदियों को बैंकिंग, बीमा, ऋण एवं अन्य वित्तीय सेवाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा। दौरे में जिला एफआई प्रबंधक महेंद्र करमाली और डिस्ट्रिक्ट लीड रोजर बिनीता ने दीदियों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा लोन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर बीपीएम शंकर तिवारी, जीआरसी संजय पाल, बीएपी सबीहा खातून, सीसी संतोष ठाकुर सहित कई सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित रहीं। टीम ने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से जोड़ने की दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

1
Vote Now

कोचिंग सेंटर्स में 10वीं तक के स्टूडेंट्स की एंट्री बंद करने का फैसला क्या सही है?