सोहराय पर्व के चौथे दिन मनाया गया जाली माह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परम्परा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : सोहराय पर्व के चौथे दिन को जाली माह के रूप में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव में उत्सव का विशेष माहौल देखने को मिला। महिला, पुरुष एवं बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर कुल्हि में तुन्दा एवं टमाक के साथ नाच-गान करते नजर आए। जाली माह के दिन ग्रामीण नाचते-गाते एक-दूसरे के घर पहुंचे और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक रूप से भोजन एवं जलपान किया। इस पर्व के माध्यम से सामाजिक एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ किया गया। इस अवसर पर निर्मल सोरेन, जितेंद्र टुडू, बबलू सोरेन, ताला सोरेन, निल सोरेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें