बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से नकदी छीन कर फरार हुए बदमाश
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महागामा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बैंक से नकदी निकाल कर अपने घर बेलटिकरी जा रहे राम प्रकाश मंडल के साथ यह वारदात उस समय हुई, जब वे हनुमान मंदिर चौक के पास पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम प्रकाश मंडल जैसे ही हनुमान मंदिर चौक के पास पहुंचे, तभी लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधी अचानक वहां पहुंचे और झपट्टा मार कर उनके पास मौजूद नकदी छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश तेज़ी से मौके से फरार हो गए। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही महागामा थाना प्रभारी मनोज पाल पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) चंद्रशेखर आज़ाद भी मौके पर पहुंचे और स्वयं जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा इलाके में सघन छापेमारी शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से बाजार क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लूट की इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








