4 जनवरी से लापता करण टोप्पो का नदी से मिला शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या होने की जताई आशंका

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : मेहरमा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सौरीचकला मैदान के समीप ढोलिया नदी से एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार करण टोप्पो बीते 4 जनवरी को सौरीचकला मैदान में आयोजित फुटबॉल मेला देखने गया था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद 7 जनवरी को परिजनों ने मेहरमा थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को ढोलिया नदी से शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया। वहीं मृतक व्यक्ति की पत्नी रूपा तिग्गा ने मेरे पति की हत्या खेती-बाड़ी के विवाद को लेकर किया गया है, कुछ दिनों पूर्व गुमशुदगी की मामला दर्ज कराया गया था। इस संबंध में मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व परिजनों द्वारा गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। मृतक की पहचान मेहरमा थाना क्षेत्र के सौरीचकला गांव निवासी करण टोप्पो, उम्र- 45 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल गोड्डा लिए भेज दिया है और सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें