तीन लोगों के पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक गिरफ्तार व दो नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रामगढ़ : रामगढ़ थाना पुलिस ने थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में सोमवार को मयूरनाथ मोड़ के पास एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान दुमका के तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों के पास से कुल 45 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त किया है। पकड़े गए युवक की पहचान 21 वर्षीय बबलु कुमार महतो पिता संतोष महतो साकिन सिमला थाना खागा जिला देवघर के रुप में हुई है। जबकि दो नाबालिग में से एक के पैकेट से‌ 07 पैकेट ब्राउन शुगर मिला है। मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गस्ती दल को सूचना मिली थी कि रामगढ़ गोड्डा मार्ग से बाइक सवार कुछ लोगों के द्वारा खरीद बिक्री किए जाने की नियत से ब्राउन शुगर (हेरोइन) लाया जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा मामले की सूचना तत्काल राजपत्रित पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी जरमुंडी श्यामानंद मंडल को दी गई। सूचना पाते ही आरक्षी उपाधीक्षक श्यामानंद मंडल भी मयूरनाथ मोड़ पहुचे, जहां पुलिस को देख कर बाईक सवार युवक विपरीत दिशा में भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे युवकों को पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक बबलू कुमार के पास से कागज में लपेटा हुआ 38 पैकेट जिसका वजन करीब 6.00 ग्राम जबकि एक नाबालिग के पास से 07 पुड़िया मादक पदार्थ बरामद हुआ है।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि युवाओं में ब्राउन शुगर की काफी डिमांड है। आर्डर मिलने पर घुम धुम कर अवैध तरीके से अधिक मुनाफा कमाने के लिए खरीद बिक्री करते हैं। घटना स्थल पर मौजूद दो स्वतंत्र गवाह खडानंद राय एवं सशस्त्र बल के हवलदार श्रीजल मुर्मू के समक्ष कुल 45 पुड़िया ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 7.00 ग्राम, काले रंग की हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 15 एएफ 9032 को जप्त करते हुए पकड़े गए बबलु कुमार को एनडीपीएस एक्ट 1985 की घारा 50 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।जबकि दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी जरमुंडी श्यामानंद मंडल, रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार, हवलदार श्रीजल मुर्मू आरक्षी बाबुधन टुडू शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें