नड्डा का विपक्ष पर तंज, कहा– हार का दर्द है तो डॉक्टर को दिखाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर सदन में शब्दों की तीखी नोकझोंक देखने को मिली। खड़गे के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

नड्डा ने कहा कि, “हमारे विपक्ष के नेता सम्माननीय हैं। बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी हार के बाद आपको दर्द जरूर हुआ है, लेकिन इस दर्द और तकलीफ को डॉक्टर को दिखाना चाहिए। सदन में ऐसे बयान शोभा नहीं देते।”

गौरतलब है कि इससे पहले खड़गे ने आरोप लगाया था कि नए सभापति राधाकृष्णन पर कुछ दलों का प्रभाव है। इसी बयान पर नड्डा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष को अपने व्यवहार में संयम और मर्यादा रखनी चाहिए।

सदन में इस बहस के बाद कार्यवाही में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें