सोना-चांदी के दामों में उछाल, कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंचीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।

कीमती धातुओं के बाजार में आज तेजी देखने को मिली है। सोने और चांदी दोनों के दामों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोना आज 2,011 रुपये की बढ़त के साथ 1,28,602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,17,799 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

चांदी की कीमत में भी भारी उछाल देखने को मिला है। चांदी आज 9,381 रुपये की तेजी के साथ 1,73,740 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में मांग बढ़ने और आर्थिक संकेतकों के असर के चलते कीमती धातुओं के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है।

पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। निवेशकों की नजर अब आने वाले दिनों में बाजार के रुझान पर होगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें