शीतकालीन सत्र शुरू, देश में नई ऊर्जा और सकारात्मक माहौल की उम्मीद: प्रधानमंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सत्र देश के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सत्र में राष्ट्रीय हित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी और राष्ट्र प्रगति की तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को हमेशा मजबूती दी है और आज देश की आर्थिक स्थिति नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं को अधिक अवसर दिए जाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के मुताबिक सरकार की प्राथमिकता है कि इस सत्र के दौरान नीतिगत फैसलों के साथ-साथ ऐसे कदम उठाए जाएं जिनका सीधा लाभ आम नागरिकों तक पहुंचे। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की संभावना है और सरकार ने विपक्ष के साथ सहयोग की उम्मीद जताई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें