संथाल हूल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। रूट ने अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।
इस उपलब्धि के साथ जो रूट और रिकी पोंटिंग संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 51 टेस्ट शतक दर्ज हैं। वहीं दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 45 टेस्ट शतक लगाए हैं।
जो रूट की इस पारी को क्रिकेट जगत में काफी सराहना मिल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस निरंतरता और तकनीकी मजबूती के साथ रूट खेल रहे हैं, वह आने वाले समय में टेस्ट शतकों की सूची में और ऊंचा स्थान हासिल कर सकते हैं।
सिडनी टेस्ट में रूट की यह पारी इंग्लैंड के लिए अहम साबित हुई है और उन्होंने एक बार फिर खुद को आधुनिक टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है।









