संथाल हूल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
वैलेंटाइन डे 2026 पर बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर बड़ा टकराव देखने को मिलेगा। 13 फरवरी 2026 को एक साथ कई चर्चित फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिससे दर्शकों के साथ-साथ फिल्म व्यापार की भी धड़कनें तेज हो गई हैं।
इस दिन अभिनेता शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म ओ रोमियो सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, अभिनेत्री शनाया कपूर की फिल्म तू या मैं भी इसी दिन रिलीज के लिए तय है।
इतना ही नहीं, पीरियड वॉर एक्शन ड्रामा फिल्म स्वयंभू भी 13 फरवरी को बड़े पर्दे पर आएगी। इसके अलावा रोमांटिक ड्रामा अ ब्यूटीफुल ब्रेकअप भी वैलेंटाइन डे वीकेंड पर दर्शकों के सामने होगी।
एक ही दिन चार फिल्मों की रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि रोमांस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर यह वीकेंड दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है, लेकिन फिल्मों की कमाई पर इस महाक्लैश का सीधा असर भी पड़ सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि वैलेंटाइन डे 2026 पर दर्शकों का दिल कौन-सी फिल्म जीत पाती है और बॉक्स ऑफिस की इस जंग में कौन आगे निकलता है।









