गांधीनगर में गंदा पानी पीने से 150 लोग बीमार, 104 बच्चे प्रभावित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क

मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद अब गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गंदा पानी पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार गांधीनगर में अब तक करीब 150 लोग बीमार हुए हैं, जिनमें 104 बच्चे शामिल हैं। अधिकांश बच्चों में टाइफाइड के लक्षण पाए गए हैं।

बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण गांधीनगर के सिविल अस्पताल में जगह कम पड़ गई, जिसके बाद मरीजों के इलाज के लिए एक नया वार्ड खोलना पड़ा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि सभी का इलाज जारी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पानी की पाइपलाइन में करीब 10 स्थानों पर लीकेज पाए गए हैं, जिससे गंदा पानी पेयजल में मिल गया। लीकेज की मरम्मत और वैकल्पिक स्वच्छ जल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।

इधर, इस घटना को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के कलेक्टर से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली है और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जांच पूरी होने तक उबला या सुरक्षित पानी ही पीएं।

स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें