संथाल हूल एक्सप्रेस | डेस्क रिपोर्ट
दुमका (DUMKA) : पत्रकार के साथ हुई बेरहमी से मारपीट की घटना ने दुमका पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मामले की गंभीरता और बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित और सख्त कदम उठाते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।
एसपी के आदेश पर अजीत कुमार यादव को हंसडीहा थाना की कमान सौंपी गई है। प्रशासनिक आदेश के तहत अजीत कुमार यादव के तबादले के बाद तालझारी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी अब संगम पाठक को दी गई है। यह बदलाव जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
कई थानों और प्रभागों में बदले अधिकारी
जारी आदेश के अनुसार—
-
मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यम कुमार को रानीश्वर प्रभाग का प्रभाग निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
-
पुलिस निरीक्षक लेरेंसिया केरकेट्टा को नया मुफस्सिल थाना प्रभारी बनाया गया है।
-
पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह को सदर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस प्रशासन का सख्त संदेश
इस प्रशासनिक फेरबदल को पत्रकार पिटाई कांड के बाद पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। इस कदम के जरिए स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की गई है कि पत्रकारों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी या कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कानून-व्यवस्था पर रहेगी सबकी नजर
घटना के बाद जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे। ऐसे में नए थाना प्रभारी और नए प्रभार के बाद यह देखना अहम होगा कि हंसडीहा समेत पूरे दुमका जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति में कितना सुधार देखने को मिलता है।









