तीनपहाड़ स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान, 50 से अधिक बिना टिकट यात्रियों से वसूला में जुर्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, तीनपहाड़।


तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर रविवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान विकाश सिन्हा, वाणिज्य निरीक्षक साहिबगंज एवं एल.एच. कुमार, सीआईटी साहिबगंज के नेतृत्व में संचालित किया गया।

टिकट जांच के दौरान 53485 तीनपहाड़–राजमहल, 53430, 13409, 63405 एवं 53411 ट्रेनों की सघन जांच की गई। इस क्रम में 50 से अधिक यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे नियमानुसार रेलवे राजस्व की वसूली की गई।

अभियान में ईबान बाकची, भरत ठाकुर एवं सुभाष दास सहित रेलवे के अन्य कर्मी भी शामिल थे। अधिकारियों ने यात्रियों को वैध टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की और कहा कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुविधा और रेलवे राजस्व की सुरक्षा के लिए इस तरह के विशेष जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें