सड़क पर लगे गलत संकेत बोर्ड से भ्रम का शिकार हो रहें ग्रामीण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता

जामताड़ा : फतेहपुर प्रखंड के भेलाडांगाल से बिंदापाथर तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी सड़क पर हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संकेत चिन्हों के बोर्ड लगाए गए हैं। विभाग का उद्देश्य राहगीरों और वाहन चालकों को दिशा-निर्देश प्रदान कर एवं स्थल आवागमन को सुगम बनाया था। लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एक स्थान पर गलत बोर्ड लगा दिया गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार सालपातड़ा गाँव के करामपाड़ा के पास घाघर गाँव का बोर्ड लगा दिया गया है, जबकि वह क्षेत्र पूरी तरह से सालपातड़ा का हिस्सा है। इससे गांव की सीमा का भ्रम फैल रहा है। लोगों का कहना है कि यहाँ सही नाम का बोर्ड लगाया जाना चाहिए, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को किसी प्रकार की समस्या न हो। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारमेशिया गाँव में प्राथमिक विद्यालय स्थित है, लेकिन वहाँ स्कूल का संकेत चिन्ह नहीं लगाया गया है जबकि संकेत बोर्ड लगा होना चाहिए। इसके अलावा सालपातड़ा गाँव में बजरंगबली मंदिर के पास भी मंदिर का बोर्ड लगाने की भी आवश्यकता थी, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है कि गलत लगे बोर्ड को तुरंत हटाकर सही स्थान पर नए बोर्ड लगाए जाएँ तथा जिन महत्वपूर्ण स्थलों के बोर्ड छूट गए हैं, उन्हें भी शीघ्र लगाया जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें