पीरपैंती/भागलपुर
पीरपैंती विधानसभा के विधायक मुरारी पासवान ने बिहार झारखंड सीमावर्ती स्थित साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी स्थित भव्य मां दुर्गा के मंदिर में माथा टेका इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास में निष्ठा पूर्वक कार्य करने को प्रतिबद्ध है ! और इसके लिए ऊर्जा अध्यात्म से प्राप्त होता हैं ! मिर्जाचौकी स्थित मां दुर्गा को लेकर उन्होंने बताया कि सैकड़ो वर्षों से मां विराजमान है, शारदीय नवरात्र में विशेष महत्व रहता है जहां हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ रहती हैं ! मां उनकी मुराद भी पूरा करती हैं! वहीं क्षेत्र के योगीया तालाब, पकड़िया, कीर्तनिया, कंगलीचौकी, बाराहाट , सहित अन्य क्षेत्र का दौरा किया एवं लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना एवं जल्द निवारण का। आश्वासन भी दिया इस दौरान समर्थक भी मौजूद रहे,









