नॉर्थ बंगाल, बिहार व झारखंड के पेंशन भोगियों को मिलेगा त्वरित समाधान
संवाददाता
हजारीबाग : सीमा सुरक्षा बल 20 दिसंबर 2025 को प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग में एक राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत आयोजित करने जा रहा है। इस अदालत का उद्देश्य सीमा सुरक्षा बल के पेंशन भोगियों एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। यह अदालत विशेष रूप से उत्तर बंगाल, बिहार और झारखंड में रहने वाले पेंशन भोगियों एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों के लिए आयोजित की जा रही है। इस पहल का मकसद लंबे समय से लंबित पेंशन और पारिवारिक पेंशन संबंधी मुद्दों को एक ही मंच पर कुशलतापूर्वक हल करना है। यह राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत दिनांक 20 दिसंबर को प्रातः 09ः30 बजे से सायं 05ः00 बजे तक प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरु हजारीबाग, झारखंड में आयोजित की जाएगी। इस दौरान उत्तर बंगाल, बिहार और झारखंड के पेंशन भोगियों एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। सभी संबंधित हितधारकों के प्रतिनिधि, जिनमें आहरण एवं संवितरण अधिकारी (DDO), वेतन एवं लेखा कार्यालय (PAO) तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारी शामिल होंगे, समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु उपस्थित रहेंगे। अधिकतम पहुँच और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत के सुचारू संचालन हेतु प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग में एक विशेष पेंशन प्रकोष्ठ कार्यरत है। इसके नोडल अधिकारी सुनील कुमार, समादेष्टा, नियुक्त किए गए हैं। पेंशन अदालत से संबंधित किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए कृपया BSF हेल्प डेस्क नम्बर 06546-236776 पर संपर्क करें। निर्दिष्ट क्षेत्रों के सभी पात्र पेंशन भोगियों एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों से आग्रह है कि वे अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु इस पहल का लाभ उठाएँ। सीमा सुरक्षा बल अपने सेवारत कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह सुनिश्चित करता है कि राष्ट्र के प्रति उनकी समर्पित सेवा को सेवानिवृत्ति के बाद भी सम्मान और समर्थन मिलता रहे।









