पाकुड़।
K.K.M. B.Ed. कॉलेज, पाकुड़ में 11 दिसंबर 2025 को भारतीय भाषा दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. युगल झा, पूर्व प्राचार्य डॉ. शिव प्रसाद लोहरा तथा विभागाध्यक्ष डॉ. महबुब आलम द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुदीप रविदास ने प्रभावपूर्ण तरीके से किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. शिव प्रसाद लोहरा और डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह ने भाषाई विविधता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपनी भाषाई पहचान को संजोए रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपनी प्रस्तुतियों से सभागार में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बंगला, संथाली और हिंदी भाषा में भाषण प्रस्तुत किए गए, जबकि कविता पाठ शशि टुडू ने किया। गीतों की श्रेणी में बंगाली, संथाली और उड़िया गीतों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिया। नृत्य प्रस्तुतियों में रिम्पा, लता, अंशु, मुन्नी, रोजमेरी और मेलिसेंट ने अपने सधे हुए प्रदर्शन से तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।
कार्यक्रम में शिक्षकगण—हिमांशु शेखर महाकुर, डॉ. हरीश पांडे, डॉ. फ्रेडरिक केरकेट्टा, चंद्र ज्ञान तिर्की, प्रीतम अविनाश, इंद्रनील सरकार, कुलदीप पासवान, सत्यार्थ गौतम, डॉ. देबोप्रिया सरकार, कविता कुमारी और संगीता तिर्की—की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बनाया। फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का कार्य प्रशांत रजक द्वारा संपन्न किया गया।
अंत में प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों के उत्साह, सहभागिता और रचनात्मकता की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया।
कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन भाषाई विविधता, सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते रहेंगे।









