झारखंड के दुमका में 14 वर्षीय नाबालिग को 80,000 रुपये में बेचने का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका: झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से मानव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर 80,000 रुपये में बेचने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अरुण सिंह – मोतिहारी जिला (बिहार) के सगहरी गांव के निवासी, जिसके पास लड़की को बेचा गया था।
  2. चुड़की देवी – सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मरकुंडा गांव की निवासी।
  3. पार्वती देवी – सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबुडीह गांव की निवासी।
  4. पिंकी देवी (उर्फ प्रियंका देवी) – गोड्डा जिले के बक्सरा गांव की निवासी।

मामले का सार:

· 6 दिसंबर को नाबालिग की दादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पोती सिलाई सीखने के बहाने घर से निकली और लौटकर नहीं आई।
· पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर जांच शुरू की।
· खोजबीन में पता चला कि लड़की को बिहार के मोतिहारी जिले में 80,000 रुपये में बेच दिया गया था।
· सूचना मिलते ही पुलिस ने मोतिहारी के अरुण सिंह के घर छापा मारकर नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया।
· सोमवार (9 दिसंबर) को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

कार्रवाई:
सरैयाहाट थानाप्रभारी राजेंद्र यादव की अगुवाई में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस तस्करी गिरोह को धर दबोचा। आरोपियों पर मानव तस्करी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें