गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक टोटो (ऑटो रिक्शा) ने एक तीन साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
घटना मानियामोड़ गांव में महागामा-हनवारा मुख्य मार्ग पर हुई। मृतक बच्ची की पहचान सपना सोरेन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से साहेबगंज जिले के राजमहल की निवासी थी और इन दिनों अपने नानी के घर मानियामोड़ गांव में ठहरी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब बच्ची सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा एक टोटो उससे टकरा गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चालक ने बच्ची को बचाने की कोशिश में वाहन का नियंत्रण खो दिया, जिससे टोटो पलट गया और बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है।
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात बाधित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया और जाम हटवाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी, परिवार को मुआवजा दिलाने और सड़क पर वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
महागामा थाना प्रभारी मनोज पाल के निर्देश पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।









