सोने-चांदी के दाम में गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड 1207 रुपये सस्ता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।

कीमती धातुओं के बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है और इसी क्रम में आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोना 1207 रुपये सस्ता होकर 1,27,593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोना घटकर 1,16,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

चांदी की कीमत में भी कमी दर्ज की गई है। चांदी 530 रुपये सस्ती होकर 1,74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। बीते कुछ दिनों से सोना-चांदी लगातार तेजी और मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, जिससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर कीमती धातुओं के दाम पर पड़ रहा है। निवेशकों को निकट भविष्य में भी कीमतों में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें