संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपीय देशों के प्रति तीखी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि यूरोप रूस के खिलाफ युद्ध शुरू करता है, तो रूस पूरे सामर्थ्य के साथ जवाब देने के लिए तैयार है। पुतिन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रूस युद्ध की शुरुआत नहीं करना चाहता, लेकिन यदि यूरोप ने संघर्ष छेड़ा तो “जवाब देने से कोई पीछे नहीं हटेगा।”
पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। उनके अनुसार, यूरोप को समझना चाहिए कि रूस के खिलाफ युद्ध का फैसला कोई छोटा कदम नहीं होगा और इसका परिणाम गंभीर हो सकता है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि रूस यूक्रेन में “पूर्ण युद्ध” नहीं लड़ रहा, बल्कि “सर्जिकल ऑपरेशन जैसी सीमित सैन्य कार्रवाई” कर रहा है। पुतिन ने कहा कि रूस की मंशा विस्तारवाद नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पुतिन के इस बयान से यूरोप-रूस संबंधों में तनाव और गहराने की आशंका है। वहीं, पश्चिमी देशों द्वारा की जा रही सैन्य सहायता और बयानबाजी के बीच यह वक्तव्य वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय बन गया है।









