संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित सभापति राधाकृष्णन को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सभापति का सामान्य परिवार से आकर इस पद तक पहुंचना असाधारण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभापति ने हमेशा समाज से जुड़े रहकर काम किया है और विभिन्न भूमिकाओं में रहते हुए लोगों की सेवा की है।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा देश की लोकतांत्रिक गरिमा का प्रतीक है और उम्मीद जताई कि सभी सदस्य सदन की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभापति की सेवा, समर्पण और संयम से पूरा सदन परिचित है और उनके नेतृत्व में सदन प्रभावी ढंग से आगे बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह सदन देश की आकांक्षाओं को पूरा करने का महत्वपूर्ण मंच है और सभी दलों को मिलकर रचनात्मक चर्चा को आगे बढ़ाना चाहिए।









