मोबाइल सहित अन्य उपकरण की हुई चोरी
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़ : प्रखंड के कड़बिंधा मे माँ लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर दुकान मे बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल व अन्य उपकरण सहित अनुमानतः 70 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान मे लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चला की चोर ने दुकान मे ही रखे एलईडी लाइट की मदद से आराम से सिगरेट का कश लगाते हुए चोरी की है। दुकान के काउंटर मे रखे नकद रुपयों को बड़ी बारिकी से 500 के बंडल, 100 के बंडल व 200 रूपये के अलग बंडल बनाकर चोरी की है। चोर ने अपने चेहरे पर मास्क व शरीर पर पीले रंग का गमछा पहना हुआ था। चोरी करते हुए चोर बिना शर्ट के था। घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी मे शर्ट भी पहनते हुए दिखा। चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कॉलीन व सेनेटीजर का भी इस्तेमाल फिंगरप्रिंट को मिटाने के लिये किया। फिर मोबाइल व नकद रुपयों को गमछा मे लपेटकर ले गया। चोरी की घटना लगभग सुबह 1:40 के आसपास हुई है। दुकान मालिक संदीप कुमार मंडल ने रामगढ़ थाना से संपर्क किया।घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी अपने दल समेत घटनास्थल पर पहुँचकर सीसीटीवी को खंगाला। इस बाबत दुकान मालिक 27 वर्षीय संदीप कुमार मंडल ने लिखित आवेदन देकर जानकारी दी के बुधवार की संध्या 8 बजे दुकान बंद कर घर चला गया, पुनः गुरुवार की सुबह दुकान आने के बाद सारा सामान बिखेरा पड़ा था। दुकान का काउंटर टुटा हुआ था, ज़ब छत पर निरिक्षण किया गया तो छत का एल्बस्टर भी टुटा हुआ था।संदीप ने बताया की चोरी की घटना मे करीब 70 हजार नकद, रेडमी का स्मार्टफोन, सेकंड हैंड मोबाइल के साथ अन्य कीमती सामान की चोरी हुई है। दुकान मालिक ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने मे आवेदन दिया है। बहरहाल पुलिस मामले की जाँच मे जुट चुकी है। मौके पर रामगढ़ थाना पुलिस व ग्रामीण मौजूद रहे।









