स्कूल वैन पलटने से आधा दर्जन बच्चे हुए घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को भेजा गया घर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागडूबी गांव के पास सोमवार सुबह एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल के लगभग आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। सभी बच्चों को तुरंत फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वैन बंदरजोड़ी स्थित लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल के छात्रों को लेकर संस्थान की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और पलट गया। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और बच्चों से घटना की विस्तृत जानकारी भी ली। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है तथा सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें