सभी यात्री सुरक्षित
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : आसनसोल रेल मंडल के दुमका स्टेशन में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार 63081 रामपुरहाट–जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन आज दोपहर करीब 2:10 बजे दुमका स्टेशन में प्रवेश करते समय अचानक दो डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। घटना के बाद रेल प्रशासन ने तुरंत राहत एवं पुनर्स्थापन कार्य शुरू कर दिया। इस दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर: आसनसोल: 9641923891, मधुपुर: 9332062170, दुमका: 07277049594। रेलवे ने हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला और कुछ को रद्द व शॉर्ट-रूट पर चलाने का निर्णय लिया है। 63082 जसीडीह–रामपुरहाट मेमू को रद्द कर दिया गया है। वहीं दुमका-पटना इंटरसिटी, सियालदह-गोड्डा मेमू, दुमका-जसीडीह डीईएमयू समेत कई ट्रेनों को हंसडीहा, रामपुरहाट आदि स्टेशनों से शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ऑरिजिनेट किया गया है। इसके अलावा 22310 जमालपुर–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और 13015 हावड़ा–जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को भागलपुर–बड़हरवा–गुमानी–पाकुड़–रामपुरहाट मार्ग से डायवर्ट किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थिति पर रेल प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। यात्रियों के लिए सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त कर्मचारी और अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं।



















