दिल्ली कार ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, एक और संदिग्ध गिरफ्तार | संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक और बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसी ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर मुख्य आरोपी को पनाह देने और मदद करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी शौऐब के रूप में हुई है।

NIA के अनुसार, शौऐब ने पहले भी मुख्य आरोपी उमर उन नबी को लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया था। इसके साथ ही ब्लास्ट को अंजाम देने में शामिल नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियाँ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं।

एजेंसी लगातार उन सभी लोगों पर शिकंजा कस रही है जो इस वारदात में किसी भी रूप से जुड़े थे या आरोपियों को सहयोग कर रहे थे। जांच तेज होने के साथ ही उम्मीद है कि इस ब्लास्ट में शामिल सभी दोषियों तक जल्द पहुंच बन जाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें