बांग्लादेश में फिर भड़की राजनीतिक हलचल, विपक्ष ने देशव्यापी आंदोलन का ऐलान | संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांग्लादेश में एक बार फिर राजनीतिक वातावरण गर्म होता दिख रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की घोषणा की है। पार्टी ने घोषणा की है कि 30 नवंबर तक देशभर में विरोध मार्च और आंदोलन चलाया जाएगा।

दरअसल, विशेष न्यायाधिकरण द्वारा पिछले दिनों पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल को मानवता के विरुद्ध अपराधों के आरोप में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद राजनीतिक दलों में नाराज़गी बढ़ गई है। अवामी लीग ने इसे सरकार के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई करार देते हुए विरोध तेज करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश की सड़कों पर पहले भी कई बार ऐसी उथल-पुथल देखी जा चुकी है, लेकिन इस बार हालात और अधिक गंभीर बताए जा रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि यह संघर्ष लोकतांत्रिक अधिकारों और न्याय प्रणाली की रक्षा के लिए है।

सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकार की ओर से अभी तक इस विरोध आंदोलन पर औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें