संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस घोषणा की जानकारी ICC के अध्यक्ष जय शाह ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
जय शाह ने कहा कि रोहित शर्मा आधुनिक क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायी खिलाड़ियों में से एक हैं, और उनकी उपस्थिति आगामी वर्ल्ड कप को नई पहचान देगी।
घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया में रोहित शर्मा ने कहा, “मैं दिल से ICC और जय शाह का धन्यवाद करना चाहता हूँ। किसी ICC इवेंट का एंबेसडर बनना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है। मैं इस अवसर के लिए बेहद आभारी हूँ और आगामी टूर्नामेंट को और यादगार बनाने में अपना योगदान देने को उत्सुक हूँ।”
रोहित शर्मा की नियुक्ति से न केवल भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह बढ़ा है, बल्कि क्रिकेट जगत भी इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देख रहा है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियाँ तेज हो चुकी हैं और क्रिकेट प्रेमी इस बड़े आयोजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।









