BLO को ‘बंधक बनाने’ वाले बयान पर सियासी घमासान, सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने उठाए संवैधानिक सवालसंथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के हालिया बयान ने प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। मंत्री अंसारी के कथित बयान—“BLO जानकारी लेने आए तो उसे बांध कर रखिए”—ने विपक्ष को सीधा हमला करने का मौका दे दिया है। इस मुद्दे पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गंभीर संवैधानिक प्रश्न उठाए हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि मंत्री द्वारा इस तरह का सार्वजनिक बयान न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है बल्कि चुनाव आयोग के कर्मचारियों को असुरक्षित करने वाला है। त्रिवेदी ने कहा, “मैं इंडिया गठबंधन से पूछना चाहता हूँ कि क्या यह लोकतंत्र को बंधक बनाने की निंदनीय कोशिश है या नहीं? क्या संविधान खतरे में है या नहीं?”

उन्होंने आगे कहा कि BLO चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं और उन्हें धमकाने या बंधक बनाने जैसे बयान लोकतंत्र के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। सांसद ने चुनाव आयोग से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि झारखंड में चुनावी माहौल के बीच इस प्रकार के बयान पर सियासी तापमान और बढ़ सकता है। विपक्ष जहां इसे कानून-व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बता रहा है, वहीं सत्ता पक्ष द्वारा अब तक इस बयान पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

मामला संवेदनशील होने के कारण चुनाव आयोग की नजर भी इस पर बनी हुई है। आयोग सूत्रों के अनुसार, ऐसे वक्तव्य चुनावी कर्मियों की सुरक्षा और स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, जिस पर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।

झारखंड की राजनीति में यह मामला एक नए विवाद के रूप में उभर आया है, जिसके असर चुनावी समीकरणों पर भी देखने को मिल सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें