संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
हजारीबाग, 24 नवम्बर 2025
हजारीबाग वन विभाग ने मानव-हाथी संघर्ष को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘हमर हाथी एप 2.0’ लॉन्च किया है। यह आधुनिक एप वन क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को जंगली हाथियों की वास्तविक-समय लोकेशन की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
विभाग के अनुसार, यह एप 20 किलोमीटर के दायरे में हाथियों की मौजूदगी का पता देगा। इतना ही नहीं, जब हाथी किसी गांव या आबादी वाले क्षेत्र के 5 किलोमीटर के भीतर आएंगे, तो एप के माध्यम से लोगों के मोबाइल पर स्वतः अलर्ट कॉल जाएगी, जिससे ग्रामीण समय रहते सतर्क हो सकें और संभावित नुकसान से बच सकें।
तकनीकी टीम ने बताया कि एप से जुड़े एक विशेष अलार्म सिस्टम पर भी काम किया जा रहा है। यह अलार्म हाथियों के गांवों के पास पहुंचते ही बजने लगेगा, जिससे रात के समय भी लोगों को समय पर चेतावनी मिल सकेगी।
वन अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने और कई बार मानव जीवन को खतरा होने की घटनाएँ बढ़ी हैं। ऐसे में यह एप ग्रामीणों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा।
स्थानीय लोगों ने भी इसे स्वागतयोग्य कदम बताते हुए कहा कि समय पर सूचना मिलने से न केवल जान-माल की रक्षा होगी, बल्कि हाथियों को भी किसी प्रकार की हानि से बचाया जा सकेगा। विभाग को विश्वास है कि इसके लागू होने के बाद जंगल क्षेत्रों में मानव-हाथी टकराव की घटनाएँ काफी हद तक कम होंगी।









