संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
बरहरवा, साहिबगंज, 25 नवम्बर 2025
बरहरवा प्रखंड के प्लसबोना पंचायत में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘आपकी योजना–आपकी सरकार’ अभियान के तहत विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन अंचलाधिकारी अनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, प्लसबोना पंचायत की मुखिया रोजिना बीबी, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी अनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ सीधे उनके गांव में पहुँचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में विशेष रूप से आवास, पेंशन, राशन, जाति–आय–निवास प्रमाणपत्र, जमीन–विवाद निवारण, मजदूरी भुगतान, कल्याणकारी योजनाओं के निबंधन जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुखिया रोजिना बीबी ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की वर्षों से लंबित समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष अशोक दास और जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर ने भी सरकार द्वारा संचालित अभियान को सराहते हुए कहा कि इससे जन–कल्याणकारी योजनाएँ जनता तक तेज़ी से पहुँचेंगी।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँचे और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों पर आवेदन जमा किए। कई लाभुकों को मौके पर प्रमाणपत्र एवं स्वीकृति पत्र भी दिए गए। महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों ने शिविर में विशेष उत्साह देखा और इस प्रयास की सराहना की।
अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि कोई भी लाभुक योजनाओं से वंचित न रहे।









