संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
रांची, 24 नवम्बर 2025
झारखंड में राशन कार्ड धारकों को अपना E-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने साफ कर दिया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर E-KYC नहीं कराने पर संबंधित राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है।
राज्य में कुल 18 लाख से अधिक राशन कार्डधारक हैं, जिनमें से लगभग 4.7 लाख कार्डधारक अभी भी E-KYC से वंचित हैं। विभाग के अनुसार, समय सीमा निकट आने के बावजूद कई लाभुक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण उन्हें भविष्य में सरकारी अनाज एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिलने में कठिनाई हो सकती है।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने बताया कि राशन कार्ड का E-KYC कराने के लिए कार्डधारकों को अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली (PDS) केंद्र या निर्धारित कैंप में जाकर प्रक्रिया को पूरा कराना होगा। E-KYC के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का अपडेटेड होना जरूरी है। यदि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो पहले आधार केंद्र में उसे अपडेट करना होगा।
अधिकारियों ने बताया कि E-KYC का उद्देश्य वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाना और फर्जी कार्डधारकों को रोकना है। विभाग ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे समय पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाएँ ताकि सभी पात्र कार्डधारक E-KYC करा सकें।
विभाग ने चेतावनी दी है कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी कार्डधारक को छूट नहीं दी जाएगी, और E-KYC न कराने पर लाभुक का राशन कार्ड स्वतः निरस्त माना जाएगा।









