अयोध्या, 25 नवम्बर 2025
अयोध्या में राम मंदिर परिसर आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में तैयार किए गए विशेष भगवा ध्वज का अनावरण करेंगे। मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लगाया जा रहा यह ध्वज 10 फीट ऊँचा और 20 फीट लंबाई वाला त्रिकोणाकार स्वरूप में तैयार किया गया है।
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस विशेष ध्वज पर सूर्य, कोविदार वृक्ष और ओम की आकृतियाँ अंकित की गई हैं, जो भारतीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं। कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सजावट की गई है तथा पूरे परिसर को आकर्षक रोशनी से जगमगाया गया है।
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है और शहर में उत्सव जैसा माहौल है। ध्वज फहराने के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात एवं भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि यह ध्वज न केवल मंदिर की भव्यता को बढ़ाएगा, बल्कि समर्पण, शक्ति और सनातन परंपरा का भी प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम के बाद मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना भी आयोजित की जाएगी।
पूरे मंदिर को भव्य प्रकाश सज्जा से सुसज्जित किया गया है और रात में इसकी चमक देखने लायक होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर अपनी पूर्ण सजावट के साथ अत्यंत मनमोहक दिखाई दे रहा है।









