संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
रांची, 24 नवम्बर 2025
रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कैदियों का डांस वीडियो वायरल होने के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है। वायरल वीडियो में दो कैदियों को जेल परिसर में खुले तौर पर मस्ती करते और नृत्य करते देखा गया था। घटना सामने आने के बाद राज्य सरकार और जेल प्रशासन दोनों हरकत में आ गए, जिसके चलते इस मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, वीडियो वायरल होने की जांच के बाद जेलर, सुपरिटेंडेंट सहित कुल 8 अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया गया है। इनमें से कुछ को सस्पेंड किया गया है, जबकि अन्य की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
जेल प्रशासन ने माना है कि इस घटना से जेल सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कैदियों को मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान तक पहुंच कैसे मिली, इसे लेकर भी पूछताछ चल रही है।
इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने नियमित जेल अधीक्षक की नियुक्ति का आदेश जारी करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों, इसके लिए कारगर कदम उठाए जाएँ।
इस कार्रवाई के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि घटना से संबंधित हर उत्तरदायी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।









