धर्मेंद्र की ‘पहली कमाई’ का किस्सा आज भी कर देता है इमोशनल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस

बॉलीवुड के दिग्गज और सुपरहिट फिल्मों के स्टार रहे धर्मेंद्र ने अपने लंबे फिल्मी सफर में अनगिनत सफलताएँ हासिल कीं, लेकिन उनके करियर की शुरुआत से जुड़ा एक किस्सा आज भी प्रशंसकों को भावुक कर देता है। यह किस्सा उनकी पहली कमाई से जुड़ा है, जिसकी उम्मीद उन्होंने कुछ और रखी थी लेकिन कहानी कुछ अलग ही निकली।

धर्मेंद्र ने बताया था कि डेब्यू के समय उन्हें लग रहा था कि पहली साइनिंग अमाउंट के रूप में उन्हें 500 रुपये मिलेंगे। इसी उम्मीद में वे बैठे थे, लेकिन जब पहली बार उन्हें फीस दी गई तो उनकी जेब में आए केवल 51 रुपये। उस समय उनकी फिल्म के निर्माता टी.एम. बिहारी और उनके सहयोगी ठक्कर ने अपनी जेबें खाली कर उन्हें 51 रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट दिए थे।

यह घटना धर्मेंद्र के संघर्षपूर्ण शुरुआती दिनों की झलक देती है। आज जब वे भारतीय सिनेमा के “ही-मैन” कहे जाते हैं, उनकी यह पहली कमाई का अनुभव नए कलाकारों के लिए प्रेरणा बन गया है कि बड़े सपने अक्सर छोटे कदमों से ही शुरू होते हैं।

— समाप्त —

Leave a Comment

और पढ़ें