संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल मुख्य सड़क पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना रात लगभग 1 बजे हुई जब तेज रफ्तार हाईवा (संख्या JH16G4937) ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी शांति सोरेन (26 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक बाल-बाल बच गया।
हादसे के तुरंत बाद हाईवा चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और गुस्से में हाईवा के शीशे तोड़ दिए। ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल स्थिति और बड़ी गाड़ियों की अनियंत्रित रफ्तार को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया। उनका कहना था कि सड़क पर बड़े गड्ढे होने के साथ-साथ नो-एंट्री होने के बावजूद हाईवा वाहनों की आवाजाही और किनारे अवैध खड़ी गाड़ियों से रोज दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
मृतका शांति सोरेन नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में किराए पर रहती थीं, जबकि उनका पैतृक घर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव में है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, भीड़ को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर सोनजोड़ी सदर अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि हाईवा को जब्त कर लिया गया है और चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद मृतका के परिवार में मातम का माहौल है और ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत व भारी वाहनों के नियमन की कड़ी मांग की है।
यह दुर्घटना एक बार फिर शहरकोल क्षेत्र की खराब सड़क व्यवस्था और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।









