आज भी दोनों पालियों में अनुपस्थित रहे दो दो शिक्षक
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोपीकांदर : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जियारूल इस्लाम के आदेशानुसार प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गोपीकांदर में प्रखंड के शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ओनलाइन टीचर नीड्स एसेसमेंट मूल्यांकन परीक्षा का गुरुवार को संपन्न हुआ। बता दें कि 18 से 20 नवंबर तक चलने वाली यह मूल्यांकन परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में 60 में दो अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में 40 में 38 कुल 96 शिक्षक उपस्थिति रही। बीपीओ ने बताया कि इन तीन दिन की परीक्षा में जितने भी शिक्षक अनुपस्थित थे उन सभी से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। शिक्षक आवश्यकता मूल्यांकन परिक्षा में जिन शिक्षकों में कमी पाई जाएगी उन सभी को ट्रेनिंग दिया जाएगा की किस प्रकार अपनी कमी को पूरा करे। प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी समीम परवेज़ और बीआरपी परवेज अख्तर के द्वारा मूल्यांकन केंद्र पहुंचकर जायजा लिया गया। इस दौरान सीआरपी शैलेश कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह, सोमनाथ खां, जयराज भगत , अंजली सोरेन आदि मौजूद थें।









