जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कृषक पाठशाला की जांच में पाई कई अनियमितताएं
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : जिला मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर पचम्बा कृषि फाॅर्म में कृषक पाठशाला के संचालन का गुरूवार को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कृषक पाठशाला झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। कृषक पाठशाला के माध्यम से किसानों को समेकित कृषि के प्रति जागरूक करना था। कृषक पाठशाला में वैज्ञानिक तरिके से आधुनिक खेती, मछली पालन, बकरी पालन, गाय पालन, सुकर पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, पाॅली हाउस, नर्सरी, फलदार उद्यान, मधुमक्खी पालन, अजोला खेती का माॅडल कार्य करके आसपास के सात गांव के किसानों को ट्रेनिंग देना था। लेकिन तीन साल बाद भी योजना धरातल पर नहीं है। फिर भी कार्यकारी एजेंसी को लगभग एक करोड तीस लाख रू का भुगतान कर दिया गया है। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार से कार्यकारी एजेंसी मेसर्स शारदा एग्रो को टर्मिनेट करने, जांच कर रिकवरी करने और ब्लैक लिस्टिंग करने की मांग की है।









