जमशेदपुर । शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र में एक चोरी की बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ थाना परिसय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक आवास में चोरों ने लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिए।
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब घर के मालिक पवन कुमार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। देर रात जब वे घर लौटे तो उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया और घर में रखे सारे आभूषण गायब पाए।
मामले की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले एक महीने में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे उनमें असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।









