रांची। राजधानी के मुख्य मार्ग स्थित रतन टॉकीज चौक के निकट बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासियों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखते ही लोअर बाजार थाना पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का घेराबंदी कर जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक युवक कूड़ा बीनने का काम करता था और संभवतः इसी इलाके में रहता था।
हालांकि, अभी तक उसकी पहचान स्थापित नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को शव परीक्षण के लिए भेज दिया है, जहाँ मौत के सही कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जाँच जारी है।









