बोकारो। शहर के सेक्टर-4 स्थित सब्जी मार्केट के पास फुटपाथ पर बनी आठ दुकानों में बीती रात लगी भीषण आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। इस घटना में व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
कब और कैसे लगी आग?
यह घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे की है। अचानक फुटपाथ पर स्थित दुकानों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में चिकन-चिली और फास्टफूड के स्टॉल, कपड़ों, मोबाइल एक्सेसरीज और जनरल स्टोर की दुकानें जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
दमकल की कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर चार दमकल की गाड़ियाँ तैनात की गईं। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि दुकानें एक-दूसरे से सटी होने के कारण आग तेजी से फैलने का खतरा था, लेकिन त्वरित कार्रवाई से इसे अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया।
संभावित कारण और प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रारंभिक जाँच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद, सेक्टर-4 थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आग के दोबारा भड़कने के खतरे को देखते हुए इलाके में बिजली आपूर्ति भी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई।
दुकानदारों पर गहरा असर
इस घटना ने दुकानदारों की आजीविका पर गहरा आघात किया है। पीड़ित व्यापारी अपना सब कुछ खो देने के बाद मौके पर रोते हुए देखे गए। उनका कहना है कि इस आग में उनका लाखों रुपये का सामान और पूंजी जलकर स्वाहा हो गई।









