धनबाद। शहर के शहर नॉयडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) की सुरक्षा व्यवस्था एक अप्रत्याशित घटना के बाद सवालों के घेरे में है। मंगलवार तड़के अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू (ICU) में एक सियार के घुस आने से माहौल में हड़कंप मच गया।
क्या हुआ था पूरा घटनाक्रम?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे यह जानवर अस्पताल के मुख्य गेट से अंदर दाखिल हुआ और बिना किसी रोक-टोक के इमरजेंसी कॉरिडोर को पार करता हुआ सीधे सर्जिकल आईसीयू तक पहुंच गया। अंदर पहुंचकर वह एक मरीज के बेड के नीचे छिप गया।
कैसे बाहर निकाला गया सियार?
घटना की सूचना मिलने के बाद एक इमरजेंसी कर्मचारी ने तुरंत कार्रवाई की। लाइट चालू करवाकर और अन्य स्टाफ की मदद से उसने सियार को आईसीयू से बाहर खदेड़ा। कुछ देर की अफरा-तफरी के बाद जानवर वापस उसी रास्ते से होता हुआ अस्पताल परिसर से भाग गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं गंभीर सवाल
यह घटना अस्पताल प्रशासन के लिए एक बड़ा चिंता का विषय बन गई है। इस घटना ने अस्पताल, विशेष रूप से आईसीयू जैसे संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा प्रबंधन में गंभीर चूक को उजागर किया है। एक जंगली जानवर का अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर आईसीयू तक बिना रोक-टोक पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को दर्शाता है।
इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त करने और ऐसी अनहोनी की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है।









