पटना। बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद लोजपा नेता आकाश पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एनडीए को मिली जीत को “ऐतिहासिक जनादेश” बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जाति, वर्ग और समुदाय से ऊपर उठकर सेवा, न्याय और सुशासन के लिए मतदान किया है, जिसके परिणामस्वरूप एनडीए को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। आकाश पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के नेतृत्व और संयुक्त प्रयासों ने जनता के बीच भरोसे को मजबूत किया। उनके अनुसार, बिहार की जनता ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि वह “जंगलराज” की ओर लौटने को तैयार नहीं है और राज्य को स्थिर नेतृत्व के साथ आगे बढ़ते देखना चाहती है।
सीमांचल में ओवैसी की सफलता पर प्रतिक्रिया
सीमांचल क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी को 5 सीटें मिलने पर आकाश पांडेय ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि महागठबंधन का पुराना एम-वाय (मुस्लिम-यादव) समीकरण बिखर रहा है। उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यक समाज भी अब कांग्रेस और राजद से दूरी बना रहा है और नए विकल्पों की ओर रुख कर रहा है, जिससे भविष्य की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
महागठबंधन के आरोपों को बताया बौखलाहट
ईवीएम में गड़बड़ी के महागठबंधन के आरोपों को आकाश पांडेय ने पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि राजद और महागठबंधन के नेता अपनी “करारी हार” से बौखला गए हैं और इसलिए बिना तथ्य के बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, “जब जनता फैसला दे देती है तो उसे स्वीकार करना लोकतांत्रिक संस्कृति का हिस्सा है। आरोप-प्रत्यारोप से अपनी हार छुपाई नहीं जा सकती।”
आकाश पांडेय ने अंत में कहा कि बिहार की यह जीत विकास, स्थिरता और विश्वास की जीत है, और एनडीए जनता के इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।









