20 लाख की फिरौती मांगने वाले दो युवक को पुलिस ने धर दबोचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : पुलिस ने टाटीझरिया थाना क्षेत्र से 20 लाख रुपये फिरौती के लिए किए गए अपहरण कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए ए०के० गैंगवार गिरोह के दो अपराधियों को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत मुंशी गोपाल कुमार को भी सकुशल बरामद कर लिया। घटना 06/07 नवम्बर 2025 की रात की है, जब टाटीझरिया थाना क्षेत्र के मायापुर स्थित एस०एम० पॉल्ट्री फार्म में कार्यरत मुंशी गोपाल कुमार को अपराधियों ने उनकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच02ऐई4311) समेत अपहरण कर लिया था। अपराधियों ने पॉल्ट्री फार्म मालिक और अपहृत के परिजनों से फोन पर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इस बाबत टाटीझरिया थाना कांड संख्या 47/25 दिनांक 07.11.2025 दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम लगातार तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर रही थी। इसी क्रम में 18 नवंबर को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को सूचना मिली कि ए०के० गैंगवार गिरोह का सरगना अरुण मंडल अपने सहयोगी रोहित कुमार के साथ हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में टाटीझरिया से आंगो की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम ने आंगो थाना क्षेत्र के चपरा जंगल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान टाटीझरिया की ओर से आ रही पैशन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच02ऐई4311) को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन दोनों सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में दोनों के पास से दो लोडेड देशी कार्बाइन पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक पिट्ठू बैग, उसमें रखी केमोफ्लाज वर्दी और ए०के० गैंगवार संगठन का हाथ से लिखा पर्चा बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि अरुण मंडल ए०के० गैंगवार नामक संगठित अपराध सिंडिकेट का संचालक है और उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर 06/07 नवम्बर की रात मुंशी गोपाल कुमार का अपहरण किया था।अभियुक्तों की निशानदेही पर टाटीझरिया थाना अंतर्गत मुरकी जंगल से कांड में प्रयुक्त एक और मोटरसाइकिल (डिस्कवर जे एच 02 जी 7922) भी बरामद की गई। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ हजारीबाग बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में निम्न अधिकारी और बल शामिल थे, पु०नि० जगलाल मुण्डा, पुलिस निरीक्षक दारू अंचल, पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, सदर थाना, पु०अ०नि० दीपक कुमार विष्णुगढ़ थाना, पु०अ०नि० इन्द्रजीत कुमार थाना प्रभारी टाटीझरिया, पु०अ०नि० जानु कुमार, थाना प्रभारी आंगो, पु०अ०नि० इकबाल हुसैन थाना प्रभारी दारू, पु०अ०नि० कुमार अश्विनी, थाना प्रभारी चुरचू, पु०अ०नि० पवन कुमार टाटीझरिया थाना, तकनीकी शाखा हजारीबाग, टाटीझरिया एवं आंगो थाना सशस्त्र बल शामिल थे। हजारीबाग पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से क्षेत्र में गिरोह के आतंक पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें