बनारस का ‘कफ सिरप किंग’ बना करोड़पति, 4 साल में बदली तकदीर; लग्जरी कारों के काफिले संग जीता था रईसी भरा जीवन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

वाराणसी। बनारस का रहने वाला शुभम, जिसे स्थानीय स्तर पर ‘कफ सिरप किंग’ के नाम से जाना जाता था, चार साल के भीतर अचानक करोड़पति बन गया। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला शुभम देखते ही देखते शहर में अपनी आलीशान ज़िंदगी और लग्जरी कारों के काफिले के कारण चर्चा में आ गया। उसके पास महंगी टोयोटा लेजेंडर, महिंद्रा डिफेंडर जैसी कई लक्जरी गाड़ियाँ थीं, जिनके साथ वह रईसी भरा जीवन जीता नजर आता था।

सूत्रों के अनुसार, शुभम कम समय में असामान्य रूप से संपन्न हुआ था, जिसके चलते उसकी गतिविधियों पर कई एजेंसियों की नजर भी रही। बताया जाता है कि कफ सिरप से जुड़े अवैध कारोबार ने उसकी कमाई का मुख्य जरिया बनाया। उसकी नेटवर्किंग शहर के कई बाहरी इलाकों तक फैली थी और वह खुद को बड़े कारोबारी के रूप में पेश करता था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुभम अक्सर कारों के काफिले में घूमता था और उसकी पहचान एक ‘मॉडल लाइफस्टाइल’ वाले युवक के रूप में बन गई थी। सोशल मीडिया पर भी वह अपनी लग्जरी लाइफ को खुलकर दिखाता था, जिससे वह युवाओं के बीच चर्चा में रहा।

सूत्रों का दावा है कि शुभम की तेजी से बढ़ती संपत्ति और कफ सिरप की अवैध आपूर्ति से जुड़ी गतिविधियों ने कानून-व्यवस्था एजेंसियों का ध्यान आकर्षित किया। जांच में यह भी सामने आया कि उसका नेटवर्क सीमा पार तक जुड़ा हो सकता है, जिसके बाद लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

शहर में कई लोग इसे एक उदाहरण के रूप में देख रहे हैं कि कम समय में अचानक आई चमक-दमक के पीछे कई बार गहरी सच्चाइयाँ छिपी होती हैं। प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को आगे बढ़ाने की बात कही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें