संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
कोलकाता। कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों की तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बल्लेबाजी क्रम पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज इस समय “डर और असुरक्षा के माहौल” में खेल रहे हैं।
कैफ का कहना है कि टीम मैनेजमेंट बार-बार बदलाव कर रही है, जिससे खिलाड़ियों में अपनी जगह को लेकर असुरक्षा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि “हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई वाली मैनेजमेंट बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं दिखा पा रही है। बार-बार की जाने वाली फेरबदल से खिलाड़ियों को लगता है कि टीम में उनका स्थान खतरे में है और यही डर उनकी बल्लेबाजी में साफ दिखाई देता है।”
मोहम्मद कैफ के बयान के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में इस मुद्दे पर नई बहस छिड़ गई है। कई विशेषज्ञ भी मानते हैं कि लगातार टीम संयोजन में बदलाव खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर डाल सकता है।
कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया है और आगामी मैचों में टीम संयोजन और रणनीति को लेकर मैनेजमेंट के फैसलों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।









